Bihar Election : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पहले फेज में सोनिया और प्रियंका के साथ यह नाम भी

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शामिल किया गया है, जो पहले चरण के मतदान वाली सीटों पर प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। कांग्रेस पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावे कांग्रेसपार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी प्रचार करेंगे। इनके अलावेसूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं के नाम हैं। इस सूची में युवा चेहरों को भी जगह दी गई है जिसमें मुख्य रूप से सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को शामिल किया गया है। इस स्टार प्रचारक की सूची मेंबिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार और तारिक अनवर जैसे स्थानीय दिग्गज को भी प्रचार की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पहले फेज में सोनिया और प्रियंका के साथ यह नाम भी #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar