Bihar Election 2025: राहुल के 'वोट चोरी ' के आरोप पर, हरियाणा के सीएम ने दिया ये दो टूक जवाब!

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जिस तरह से कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है, वे झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग (ईसी) पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के संदर्भ में 'H फाइल्स' नामक एक प्रेजेंटेशन पेश करते हुए दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों के जरिए चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग हर आठ में से एक मतदाता फर्जी था और कांग्रेस की जीत को हार में बदल दिया गया। राहुल गांधी ने अपने आरोपों के समर्थन में कई उदाहरण दिए, जैसे कि हरियाणा के एक विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में एक ही महिला की तस्वीर का अलग-अलग नामों और उम्र के साथ 223 बार इस्तेमाल किया जाना। उन्होंने एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि इस तस्वीर का इस्तेमाल करके किसी ने कभी 'स्वीटी' तो कभी 'सीमा' बनकर 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए और पोस्टल बैलेट के नतीजे पहली बार वास्तविक नतीजों से अलग आए, जबकि एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी। राहुल गांधी ने इन सब गड़बड़ियों को केंद्रीकृत प्रक्रिया बताया और चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोटों की हेराफेरी के दावों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, "राहुल गांधी ने अभी से मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है। बिहार में चुनाव हो रहे हैं और राहुल गांधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गांधी हरियाणा की बातें कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि बिहार में महागठबंधन हार रहा है और इसलिए उन्होंने बहाने ढूंढने शुरू कर दिए हैं। पहले उन्होंने हार के लिए ईवीएम को ज़िम्मेदार ठहराया था लेकिन जब वे अपने झूठे दावों को साबित नहीं कर पाए और ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई, तो अब उन्होंने SIR का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है.राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं इसीलिए चुनाव से ठीक पहले वे ऐसे फर्जी दावे करते रहते हैं.अगर उन्हें लगता है कि उनके आरोप सच हैं, तो वे शपथपत्र क्यों नहीं देते वे अदालत क्यों नहीं जाते इनका एकमात्र मकसद देश को बदनाम करना, युवाओं को भड़काना और देश में अराजकता का वातावरण पैदा करना है.लेकिन देश के युवा सच्चाई को जानते हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं, वो देश के विकास के साथ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: राहुल के 'वोट चोरी ' के आरोप पर, हरियाणा के सीएम ने दिया ये दो टूक जवाब! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharElection2025Date #2025BiharElection #BiharAssemblyElection #BiharElections #BiharElection #SubahSamachar