Bihar Election 2025: जनता दल यूनाइटेड ने जारी की अभियान समिति की दूसरी सूची, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव आम चुनाव 2025 के लिए जनता दल यूनाइटेड ने फिर अभियान समिति की द्वितीय सूची जारी की है।अभियान समिति में शामिल किये गए नेताओं में अजीत चौधरी,अमर कुमार अग्रवाल, किरण रंजन, कंचन गुप्ता, इंजीनियर शंभू शरण सहित अन्य नेता भी हैं। यह खबर भी पढ़ें-Bihar: मुकेश सहनी बोले- आजादी के बाद पहली बार किसी मल्लाह को डिप्टी CM फेस घोषित किया गया, BJP ने नफरत फैलाया सूची में इन नामों के अलावे दिनेशचंद्र प्रसाद, नंद किशोर चौधरी, कमलनोपानी, इमत्याज अंसारी, मुकेश कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर अशोक कुमार (आस्थावां), अरुण वर्मा, ओंकार यादव, इन्द्रदेव पासवान, बबलू मौसमी, रंजीत झा, विद्यानंद विकल, जय प्रकाश चंद्रवंशी, संतोष कुशवाहा, ओमप्रकाश सेतु, राजिव रंजन पटेल,नीतीश कुमार टनटन, राधेश्याम कुशवाहा, शशिकांत गुप्ता, परशुराम ततवा, मोहम्मद मेराज अहमद उर्फ़ सुड्डू औरखुटौना निवासी संजय सिंह के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: पटना में पीएम मोदी का रोड शो कब होगा धर्मेंद्र प्रधान के साथ भाजपा नेता कर रहे है तैयारी सूची में इन नामों के अलावे अंजनी सिंह, मंजू कुमारी उर्फ़ गुड्डी देवी, विजेंद्र नारायण यादव, नरेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील भारती, दिनकर प्रसाद, मदन राय, सतीश कुशवाहा, शमीम इकबाल, मालती सिंह, विश्वनाथ सिंह, टुनटुन प्रसाद, मदन पटेल, राजेन्द्र सिंह जार्ज, शिवनंदन सिंह,सुरेन्द्र रजवार, राजकिशोर प्रसाद और मोहम्मद इरशाद अली आजाद के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। पूरी सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:23 IST
Bihar Election 2025: जनता दल यूनाइटेड ने जारी की अभियान समिति की दूसरी सूची, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElection #BiharElection #SubahSamachar
