Bihar Election 2025: सीएम योगी के 'जंगलराज' वाले बयान पर भड़के खेसारी लाल यादव, कह दी बड़ी बात

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी दलों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। एनडीए के लगभग सभी नेता बार-बार लालू यादव के जंगलराज की बात कहकर आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। इस पर छपरा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है। योगी आदित्यनाथ किसी नेता के मुंह से ही जंगलराज सुन लिए हैं। क्योंकि वे तो यहां रहे नहीं हैं। उन्हें एक बार छपरा में आकर यहां के व्यापारियों का दर्द देखना चाहिए। तब उन्हें पता चल पाएगा कि लोग क्यों सरकार बदलना चाहते हैं।" बता दें कि, बिहार के लखीसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस-राजद पर निशाना साधते हुए कहा था, "NDA सुशासन और विकास लाएगा, लेकिन जंगलराज और गुंडाराज कांग्रेस-राजद की पहचान है। जिन्होंने बिहार को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, वे आज खानदानी माफियाओं को अपना शागिर्द बनाकर बिहार में फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: सीएम योगी के 'जंगलराज' वाले बयान पर भड़के खेसारी लाल यादव, कह दी बड़ी बात #IndiaNews #Election #National #KhesariLalYadavInBiharElection2025 #TejashwiYadavOnBiharElection2025 #KhesarilalYadavBiharElection #KhesariLalYadavBiharVidhanSabhaElection2025 #KhesariLalYadavOnBiharElection #YogiInBiharElection2025 #CmYogiBiharElection2025 #AkhileshYadavOnBiharElection #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar