Bihar Election 2025: NDA की जीत पर निशिकांत दुबे का चौंकाने वाला दावा, बताया पूरा सियासी समीकरण!

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "बिहार में जो हमने 2010 में 210 सीट जीती थीं, इस बार उससे भी बड़ी लहर यहां दिख रही है। उसके पीछे का कारण विकास हैयहां लोगों का मखाना खेती का सबसे बड़ा साधन हो गया है.जिस तरह से किसानों को फायदा हो रहा है, वो अकल्पनीय है.चारों तरफ चौड़ी सड़के नजर आ रही हैं.यहां कानून-व्यवस्था अच्छी है भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर एनडीए (NDA) की जीत पर बड़ा दावा किया है। हालांकि, आपका दिया गया "210 सीटों" वाला विशिष्ट बयान सीधे तौर पर हालिया मीडिया रिपोर्टों में नहीं मिल रहा है, लेकिन उन्होंने इसी तर्ज़ पर एक और बड़ी भविष्यवाणी की है। दुबे ने अपने बयानों में यह दावा किया है कि बिहार में एनडीए को "दो-तिहाई बहुमत" (two-thirds majority) हासिल होगा। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत का आँकड़ा 162 सीटों का होता है, जो अपने आप में एक बड़ी जीत मानी जाती है। आपके प्रश्न में "2010 में 210 सीट" का जो संदर्भ है, वह बिहार की राजनीति के एक ऐतिहासिक चुनाव से जुड़ा है। 2010 के विधानसभा चुनाव में, जब भाजपा और जदयू (JDU) ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, तब एनडीए गठबंधन को एक ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत मिला था। उस चुनाव में एनडीए ने 243 में से कुल 206 सीटें (जदयू को 115 और भाजपा को 91) जीती थीं। यह आँकड़ा (206) आपके द्वारा उल्लिखित "210 सीटों" के बहुत करीब है और इसे ही बिहार में एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी जीत का पैमाना माना जाता है। इसलिए, निशिकांत दुबे का बयान, चाहे वह "दो-तिहाई बहुमत" का हो या "2010 से बड़ी जीत" का, उसका मूल भाव एक ही है। वह यह दावा कर रहे हैं कि 2025 के इन चुनावों में एनडीए अपनी 2010 की ऐतिहासिक जीत के प्रदर्शन को दोहराने या उससे भी आगे निकलने जा रही है। हाल ही में, उन्होंने भागलपुर में चुनाव प्रचार के दौरान परिवारवाद और गुंडागर्दी के खिलाफ बोलते हुए एनडीए की एकजुटता पर जोर दिया और गठबंधन की भारी जीत का विश्वास जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: NDA की जीत पर निशिकांत दुबे का चौंकाने वाला दावा, बताया पूरा सियासी समीकरण! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharElection2025Date #2025BiharElection #BiharAssemblyElection #BiharElections #BiharElection #SubahSamachar