Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर लगाया ये गंभीर आरोप, मचा सियासी बवाल!
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में रोड शो किया रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि “बिहार की राजनीति आज जिस स्थिति में पहुंच गई है, वहां 7 लोगों की हत्या के आरोपी को नायक बताया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा, "आप देख सकते हैं कि हवा का रुख किधर है..14 तारीख को बिहार में देश के राजनीति के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा.बिहार में जनता की सरकार बनने जा रही है जन सुराज पार्टी की सरकार बनने जा रही है प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके कारण दोनों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। पीके के मुख्य आरोपों में यह दावा शामिल है कि सम्राट चौधरी चर्चित शिल्पी गौतम हत्याकांड में आरोपी थे और उन्हें कोर्ट से बरी होने के लिए अपनी उम्र के संबंध में गलत हलफनामा देना पड़ा था। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में दिए गए दस्तावेज़ों के आधार पर सम्राट चौधरी ने 1995 में खुद को नाबालिग बताकर राहत पाई, जबकि उस समय के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी उम्र 26 साल थी। इसके अतिरिक्त, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सम्राट चौधरी ने कामराज विश्वविद्यालय से जो 'पीएफसी' (प्री फाउंडेशन कोर्स) की डिग्री हासिल करने का दावा किया है, वह फर्जी हो सकती है, क्योंकि यह कोर्स मुख्य रूप से तमिल भाषी लोगों के लिए होता है और सम्राट चौधरी तमिल भाषी नहीं हैं। पीके ने सम्राट चौधरी को "मैट्रिक फेल" और "सात लोगों की हत्या के आरोपी" तक कहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार से उन्हें तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग की है। सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों का तीखा जवाब दिया है और उन्हें "लालू और कांग्रेस के लिए काम करने वाला" तथा "महागठबंधन का नया सहयोगी" बताया है। चौधरी ने पीके से उनके 'जन सुराज' अभियान के लिए फंडिंग के स्रोत के बारे में सवाल किया है, खासकर एक कंपनी से मिले बड़े चंदे पर, जिसकी कंपनी की औकात कम थी। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था और उन्होंने अपनी डिग्री मानद (मानद डॉक्टरेट) और पीएफसी बताई है, जिसे कुछ मामलों में दसवीं के समकक्ष माना जाता है, तथा उन्होंने कभी डी. लिट. के लिए पढ़ाई नहीं की। यह विवाद दोनों नेताओं के बीच जारी है और बिहार की राजनीति में गरमाहट ला रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 03:28 IST
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर लगाया ये गंभीर आरोप, मचा सियासी बवाल! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharElection2025Date #2025BiharElection #BiharAssemblyElection #BiharElections #BiharElection #SubahSamachar
