Election 2025: जमुई में राजनाथ ने कहा- आतंकियों को धर्म से नहीं, कर्म से निशाना बनाया गया; अखिलेश यादव भी बोले

विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही जमुई में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को जमुई में दो बड़े स्टार प्रचारकों की एंट्री हुई, जिनमें एनडीए के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो महागठबंधन प्रत्याशी के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन जमुई में हुआ। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमुई विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के लिए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए की सरकार आपका मस्तक किसी भी सूरत में झुकने नहीं देगी। पाकिस्तान के कुछ आतंकवादी चोरी छिपे भारत में घुस आए और घूमने गए 26 लोगों की धर्म पूछकर निर्मम हत्या कर दी थी। हमने तीनों सेना अध्यक्षों के साथ मिलकर बैठक की और प्रधानमंत्री के समक्ष जाकर सारी बात रखी। प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी। उन्होंने कहा कि हम लोग अगर चाहते तो पूरे पाकिस्तान को, जहां आम नागरिक रहते हैं, उसको भी तबाह कर देते। ऐसा हमने नहीं किया। पहले हम लोगों ने तय करवाया कि कहां-कहां आतंकवादियों के ठिकाने हैं। हमारा निशाना इतना सटीक था कि आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हमने धर्म देखकर नहीं, आतंकियों का कर्म देखकर मारा है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने जो कहा है, उसे अक्षरशः पूरा किया है। आने वाले दो-तीन वर्षोंके अंदर धन-दौलत के मामले में भारत को विश्व में तीसरे स्थान पर आने से कोई नहीं रोक सकता है। बिहार में परिवर्तन साफ-साफ दिख रहा है। राजनाथ ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला दो रास्तों के बीच है- एक ओर विकास के साथ 'विकसित भारत' का रास्ता और दूसरी ओर जंगलराज की वापसी का। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने ईमानदारी, सेवा और विकास की राजनीति को मजबूती दी है, राजद ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार और अपराध से बिहार की छवि को कलंकित किया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए का डायलॉग है कि आई न हमारे बिहार में दिखेगा विकास, तो दूसरी तरफ विरोधियों का डायलॉग है आई न हमारे बिहार में ठोक देंगे कट्टा कपार में। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ राजनीतिक सरकार बनाने के लिए नहीं करते हम देश बनाने के लिए राजनीतिक करते हैं, दूसरे दलों में और हमारे में सबसे बड़ा अंतर यही है। यह भी पढ़ें-Bihar Election :वोट देने से रोकने वाले वीडियो पर बोले ललन सिंह- पूरा वीडियो तो सुन लेते, सब समझ में आ जाता अखिलेश यादव बोले- लालटेन पुराने साथी हैं, यही हक और सम्मान दिलाएंगे जमुई विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शमशाद आलम और सिकंदरा विधानसभा से उदय नारायण चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर कड़ा निशाना साधा। उन्होंने युवाओं से कहा कि इस चुनाव में सावधान रहना है। ये चुनाव आपके भविष्य का तो है ही, ये देश के भविष्य का भी है। इसलिए आप लोग बिहार में चुनाव (में भाजपा को) हराओ, जब उत्तर प्रदेश में चुनाव होगा तो हम लोग हराएंगे। उन्होंने कहा कि हम अपील करने आए हैं कि लालटेन को मदद करना आप लोग। यह लालटेन वाले आपके पुराने साथी हैं, जो आपको हक और सम्मान दिलाएंगे। आपके सामाजिक स्तर को बढ़ाएंगे, आपको नौकरी देंगे। साथ ही जीविका दीदियों को 30 हजार रुपये सालाना मिलेगा और गरीब महिलाओं को ₹2500 महीना देने का काम करेंगे। यह भी पढ़ें-Bihar Election:'गुजरात में फैक्टरी, बिहार से सीटअब यह नहीं चलेगा', बेतिया में तेजस्वी यादव ने BJP को घेरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Election 2025: जमुई में राजनाथ ने कहा- आतंकियों को धर्म से नहीं, कर्म से निशाना बनाया गया; अखिलेश यादव भी बोले #CityStates #Election #Munger #Bihar #SubahSamachar