Alinagar Chunav Result 2025: गायिका मैथिली ठाकुर का आज पहला राजनीतिक टेस्ट, RJD के विनोद मिश्रा से हुईं आगे
बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट पर सभी की नजरें हैं। इस सीट पर एक तरफ आरजेडी के काफी अनुभवी नेता विनोद मिश्रा हैं और दूसरी तरफ पहला चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर हैं। बीजेपी विनोद मिश्रा को हराने के लिए मैथिली की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहती है। बिहार के दरभंगा जिले की अलिनगर सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। यहां 25 साल की युवा बीजेपी उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर, 63 साल के अनुभवी आरजेडी नेता विनोद मिश्रा को टक्कर देंगी। यह मुकाबला पीढ़ियों के अंतर को भी दर्शाता है, जहां एक नई पीढ़ी की उम्मीदवार एक पुराने दिग्गज को चुनौती दे रही हैं। यह चुनाव 6 नवंबर को पहले चरण में होगा, जिसमें बिहार की 120 अन्य सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। मैथिली ठाकुर सबसे युवा उम्मीदवार हैं और अगर वे जीतती हैं तो सबसे कम उम्र की विधायक बन सकती हैं। इस सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार बिप्लव कुमार चौधरी भी मैदान में हैं। बिप्लव भी जन सुराज से पहला चुनाव लड़ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 01:05 IST
Alinagar Chunav Result 2025: गायिका मैथिली ठाकुर का आज पहला राजनीतिक टेस्ट, RJD के विनोद मिश्रा से हुईं आगे #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #AlinagarChunavResult2025 #SubahSamachar
