Satta ka Sangram Live: चुनावी रथ पहुंचा रोहतास, चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताए अपने मुद्दे

रोहतास की धरती इन दिनों सिर्फ धान की खुशबू से नहीं, बल्कि सियासत की तपिश से भी महक रही है। खेतों में लहराती फसलें हैं, तो चौपालों पर गरम बहसें, कौन बनेगा बिहार का अगला सरताज नुक्कड़ों से लेकर गलियों तक चुनावी चर्चा का शोर है। जब अमर उजाला का चुनावी रथ रोहतास पहुंचा, तो लगा जैसे पूरा इलाका लोकतंत्र के उत्सव में डूबा हुआ है, कहीं उम्मीदों की सरगर्मी, कहीं नारों की गूंज, और हर चेहरे पर एक सवाल, “किसके हाथ आएगी सत्ता की चाबी” विनय कुमार ने कहा, “यहां एनडीए की लहर है। एनडीए ने सड़कों और बिजली की अच्छी व्यवस्था की है। अब पटना से रात 12 बजे भी यहां आ सकते हैं। पहले जैसा डर अब नहीं है।” विकास ने कहा, “मोदी सरकार में यहां काफी विकास हुआ है। अगर फिर से जंगलराज आया, तो हमें रात 3 बजे से ही घर में बंद रहना पड़ेगा। इसलिए हम इस बार भी एनडीए का समर्थन करेंगे।” राकेश कुमार ने कहा, “यहां फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी ने अच्छा काम किया है और लोग उसे देख रहे हैं।” सनी कुमार ने कहा, “रोहतास में एनडीए की हवा चल रही है। हर तरफ विकास हुआ है — सड़कों से लेकर बिजली तक। विपक्ष ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। बिहार में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।” विजय कुमार ने कहा, “राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। अगर आप एनडीए और आरजेडी की तुलना करेंगे, तो आपको साफ दिखेगा कि एनडीए ने ज्यादा विकास किया है। विपक्ष कहता है कि नीतीश कुमार बूढ़े हो गए हैं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो एनडीए में से ही कोई और मुख्यमंत्री बनेगा।” राजेश्वर दुबे ने कहा, “फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। केंद्र में जो सरकार होती है, बिहार में भी वही चलती है। हमें बिजली फ्री में मिलती है, इसका बहुत फायदा हुआ है। लालू के राज में ऐसा कभी नहीं हुआ। विपक्ष नहीं चाहता कि केंद्र से आने वाला पैसा बिहार के विकास में लगे। नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी बेहतरीन है, और ये जोड़ी फिर से सरकार बनाएगी।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta ka Sangram Live: चुनावी रथ पहुंचा रोहतास, चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताए अपने मुद्दे #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar