Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी ,पटना SP दीक्षा ने दी ये जानकारी

बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान से पहले SP दीक्षा ने कहा, "आज रात एरिया डोमिनेशन किया जाएगा और गश्ती दल छापेमारी करेंगे। सुबह से जोनल और सुपर जोनल स्तर पर जांच होगी। त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है। संचार चैनल स्थापित किए गए हैं.हम उम्मीद करते हैं कि मतदाता शांतिपूर्वक मतदान करेंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ बनाए जा रहे हैं.हर मतदान केंद्र पर सीएपीएफ और राज्य पुलिस तैनात की गई है शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए करीब 4.5 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 1500 कंपनियों के अलावा बिहार पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र बल, एसएसबी और होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इन बलों ने संवेदनशील जिलों और इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है। सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। सभी बूथों पर पहली बार वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदान पर सीधी निगरानी रखी जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां किसी भी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। चुनाव को देखते हुए नेपाल सहित सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि बाहरी तत्वों की आवाजाही को रोका जा सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मतदान कक्ष के बाहर मोबाइल रखने के लिए किट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर उन सीटों पर है जहां बाहुबली नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है। इन व्यापक सुरक्षा इंतजामों का उद्देश्य मतदाता बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, और चुनावी हिंसा की किसी भी आशंका को समाप्त किया जा सके। स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड है। किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने अपना प्लान तैयार किया हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी ,पटना SP दीक्षा ने दी ये जानकारी #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar