Bihar Election 2025 : उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, सीएम को लेकर कही यह बात
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में प्रचंड बहुमत से जीत होने की ख़ुशी में राष्ट्रीय लोक मोर्चाके राष्ट्रीय अध्यक्षउपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और उनको जीत की बधाई दी। इस बात की जानकारी उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने अपनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है किबिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर आदरणीय नेता और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: बिहार चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव परिवार पर संकट अपार; हंगामे की जमीन कब तैयार हुई राष्ट्रीय लोक मोर्चाके राष्ट्रीय अध्यक्षउपेन्द्र कुशवाहा जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकातकरबाहर निकले तब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुएकहा कि नया चुनाव हुआ है, तो फिर से नई सरकार के गठन की औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हमने बार-बार कहा है कि नीतीश कुमार सीएम थे, सीएम हैं औरसीएम रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:52 IST
Bihar Election 2025 : उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, सीएम को लेकर कही यह बात #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar
