Bihar Election: रजौली में चिराग पासवान की जनसभा, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशियों के समर्थन में की वोट की अपील

रजौली विधानसभा क्षेत्र के अमावाँ इंटर विद्यालय मैदान में शनिवार को आयोजित विशाल जनसभा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने रजौली से विमल राजवंशी और गोविंदपुर से विनीता मेहता के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि दोनों प्रत्याशी अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वे जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास की राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सोच बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की है। बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए जरूरी है कि आप सबका साथ और आशीर्वाद मिले, ताकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव, जीतनराम मांझी के समर्थन और उपेंद्र कुशवाहा के सहयोग से एक मजबूत सरकार बना सकें। पासवान ने कहा कि रजौली की जनता अपने भाई विमल राजवंशी और गोविंदपुर की जनता अपनी बहन विनीता मेहता को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें, ताकि वे क्षेत्र के विकास के मुद्दों को मजबूती से उठा सकें। पढे़ं:'बिहार की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकारा', भागलपुर में बोले झारखंड के पूर्व CM रघुवर उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है और यह चुनाव राज्य के अगले पांच वर्षों के भविष्य को तय करेगा। “यह पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विकास की दिशा में अग्रसर है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है। चिराग पासवान ने कहा कि अब रुझान स्पष्ट हैं और 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनना तय है। ऐसे में जनता को ऐसे प्रतिनिधि चुनने चाहिए जो सत्ताधारी पक्ष के साथ रहकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम कर सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि गलती से गलत नेता चुन लिया गया, तो वे अगले पांच साल यही कहते रहेंगे कि सरकार हमारी नहीं सुनती। सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और पूरे मैदान में “चिराग पासवान जिंदाबाद” तथा “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के नारे गूंजते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: रजौली में चिराग पासवान की जनसभा, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशियों के समर्थन में की वोट की अपील #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #SubahSamachar