Bihar Election: गयाजी नगर सीट से डॉ. प्रेम कुमार ने दाखिल किया पर्चा, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव रहे साथ

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शुक्रवार को बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ. प्रेम कुमार ने गयाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। नामांकन के बाद मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, फिर एक बार प्रत्याशी बनकर गया तीर्थ को सौभाग्यशाली बनाने के लिए बाबा महाकाल की नगरी मध्य प्रदेश से यहां आया हूँ। हमारे साथ सांसद अनिल सिसोदिया जी हैं। हमने एनडीए और बीजेपी की ओर से माननीय प्रेम कुमार जी का नामांकन पत्र दाखिल किया है। भगवान की कृपा से निश्चित रूप से विजय मिलेगी। जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एनडीए की सरकार अच्छा काम कर रही है। बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन और विकास का सिलसिला आगे बढ़ेगा। पढ़ें:बिहार चुनाव में भाजपा ने किसका टिकट काटा, किसे दिया किस जाति को कितनी तरजीह; पढ़ें सबकुछ उन्होंने आगे कहा कि नामांकन के बाद वे एक और स्थान पर नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। उन्होंने प्रेम कुमार को अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी। वहीं, नामांकन कर बाहर निकले डॉ. प्रेम कुमार का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि इस सीट पर बीजेपी की जीत तय है।इसी दौरान बेलागंज विधानसभा सीट से भी नामांकन हुआ। यहां राजद प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद विश्वनाथ यादव ने कहा कि मनोरमा देवी हमारी मां के समान हैं। पिछले उपचुनाव में हार से मैंने बहुत कुछ सीखा है। इस बार बेलागंज विधानसभा सीट से चौंकाने वाला परिणाम सामने आएगा। क्या बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने गया को “गयाजी” नाम देकर सम्मान देने का कार्य किया है। इसके साथ ही करीब 3 हजार एकड़ में राज्य का पहला और देश का सबसे विकसित औद्योगिक पार्क बनाकर इसे औद्योगिक हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। चौधरी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार के गयाजी विधानसभा क्षेत्र और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की नेत्री दीपा कुमारी के नामांकन में शामिल हुए और दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया। गयाजी में उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा- गयाजी की जनता लगातार डॉ. प्रेम कुमारजी के प्रति अपना स्नेह और विश्वास बनाए हुए है और एक बार फिर उन्हें विजयी बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर तेज़ी से बढ़ रहा है। 2005 के जंगलराज से बाहर निकलकर बिहार आज विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। बिहार रफ्तार पकड़ चुका है। पहले पटना से जहां चार घंटे में हम गयाजी पहुंचते थे वहां अब गयाजी सवा घंटे में पहुंच रहे हैं। ये बदला हुआ बिहार है और इसका जीता जागता प्रमाण है बिहार का बजट जो 6 हजार करोड़ (2005) से बढ़कर 3.17 लाख करोड़ का हो गया है। चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गयाजी को नई पहचान दी है। कागजों में भी गया को गयाजी नाम देने की मांग वर्षों से गयाजीवासी कर रहे थे, सरकार ने इसे मान्यता दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पूछते हैं कि नाम बदलने से क्या होता है तो उन्हें जानना चाहिए कि गयाजी को न सिर्फ सम्मान मिला है, बल्कि यहां अभूतपूर्व विकास भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गया को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां राज्य का पहला और देश का सबसे आधुनिक औद्योगिक पार्क आकार ले रहा है। इसके साथ ही विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने गयाजी को दूसरे बौद्ध केंद्र वैशाली और कोडरमा से जोड़ने के लिए बौद्ध सर्किट गया–वैशाली–कोडरमा ट्रेन की शुरुआत की है। वहीं, IIM बोधगया जैसे संस्थानों में अब मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च, इनोवेशन हब और संयुक्त डिग्री कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। आगे क्या कहा उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के भागीरथ प्रयास से गयाजी में 324 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनाया गया है। साथ ही गया एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 18.24 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है और CAT-I लैंडिंग लाइट सिस्टम की स्थापना के साथ इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला एयरपोर्ट बनाया गया है। चौधरी ने कहा कि विष्णुपद–बोधगया फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है और अमृत भारत योजना के तहत गयाजी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा- बिहार में सुशासन की सरकार है पहले जहां मुख्यमंत्री आवास से कीडनैपिंग की डील होती थी अब 100 घंटें के अंदर पुलिस अपराधी को पाताल से खोज कर लाती है और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करती है। इमामगंज में दीपा कुमारी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में चौधरी ने कहा कि इमामगंज की जनता का विश्वास लगातार एनडीए के साथ है, जीतनराम मांझी जी के साथ है, दीपा कुमारी जी के साथ है। उपचुनाव में जनता ने दीपा मांझी को भारी मतों से विजयी बनाया था और अब एक बार फिर अपनी बेटी, अपनी बहू को विजयी बनाने के लिए तैयार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: गयाजी नगर सीट से डॉ. प्रेम कुमार ने दाखिल किया पर्चा, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव रहे साथ #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar