Bihar Election 2025: आज जनता की बारी, 18 जिलों की 121 सीटों पर होगी वोटिंग, कई चर्चित चेहरों का होगा भाग्य तय
बिहार में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान मेंकुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। पहले चरण की 102 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 19 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं, और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ऐसे में आइये जानते हैं 121 सीटों में 22 सीटों पर पिछले बार के चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार कौन-कौन नए चेहरे मैदान में हैं और कौन दोबारा से इस रण में उतरा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 15:40 IST
Bihar Election 2025: आज जनता की बारी, 18 जिलों की 121 सीटों पर होगी वोटिंग, कई चर्चित चेहरों का होगा भाग्य तय #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #Bihar1stPhase election #BiharPhase1 election #BiharPhase1 polling #ElectionInBihar #SubahSamachar
