Bihar Election: महागठबंधन के घोषणापत्र पर तेजस्वी बोले- बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाना ही हमारा विजन है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ ही देर में महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन का चुनाव घोषणापत्र बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने का विजन डॉक्यूमेंट होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास राज्य के विकास के लिए एक विज़न और उसका रोडमैप है। बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का हमलोगों ने प्रण लिया है। तेजस्वी ने महागठबंधन के घोषणा पत्र को तेजस्वी प्रण पत्र नाम दिया है। आज जारी हो रहा है तेजस्वी प्रण पत्र वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर हमला बोलते हुएउन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अब तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है।महागठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पहले ही घोषित कर दिया है। आज हम तेजस्वी प्रण पत्र जारी कर रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि अगले पांच साल में हम बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे। हम चाहते हैं कि एनडीए भी अपने मुख्यमंत्री का नाम बताए। उनके पास क्या योजनाएं हैं उनका विज़न क्या है बिहार को आगे कैसे ले जाएंगे हमने रोडमैप दिया है, विज़न दिया है, और स्पष्ट किया है कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। लेकिन वे सिर्फ नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं। Chhath Puja:सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, बिहार के घाटों पर उमड़ी भीड़ पीएम और सीएम ने कोई ठोस काम नहीं किया तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वे विपक्षी नेताओं को गालियां देते हैं और नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देते हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार जनता बिहार में परिवर्तन लाने का मन बना चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने न तो अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया है और न ही घोषणापत्र जारी किया है। वे सिर्फ हमारी घोषणाओं की नकल करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:03 IST
Bihar Election: महागठबंधन के घोषणापत्र पर तेजस्वी बोले- बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाना ही हमारा विजन है #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection #TejashwiYadav #BiharNewsHindi #PatnaNewsToday #MahagathbandhanBihar #SubahSamachar
