Bihar Election: 'गृहमंत्री की गीदड़ भभकी से नहीं डरता, मैं लालू जी का बेटा हूं', किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले

किशनगंज के कोचाधामन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे है। जहां कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता अंतर्गत खेल मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने भाजपा और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में वोट की अपील किए है। सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 'गीदड़ भभकी' से न डरने की बात कही। तेजस्वी ने जोर देकर कहा, जब मेरे पिता उनके आका से नहीं डरे तो "मैं उनका बेटा हूं, अमित शाह की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव वर्षों से भाजपा और आरएसएस से लड़ रहे हैं। तेजस्वी ने श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान लालू प्रसाद यादव द्वारा आडवाणी की गिरफ्तारी का जिक्र किया, जिसका उद्देश्य मुस्लिम वोट बैंक को गोलबंद करना था। पढ़ें:छठ की खुशियां मातम में बदलीं,घर लौटे BSF जवान की करंट लगने से मौत;गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार तेजस्वी यादव ने मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी सिर्फ तेजस्वी और लालू जी को 'गाली' देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आने पर फिर से केस और मुकदमे किए जा रहे हैं, लेकिन वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में वोट देने की अपील की और उन्हें विजयी बनाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी और कारी शोएब सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। वही हजारों की तादाद में लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: 'गृहमंत्री की गीदड़ भभकी से नहीं डरता, मैं लालू जी का बेटा हूं', किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले #CityStates #Election #Purnea #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar