Bihar Election: 'जाति नहीं, विकास की राजनीति में है भाजपा का विश्वास', मोहन यादव का राहुल गांधी पर भी हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले के चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मधेपुरा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। शहर के रासबिहारी हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी कविता कुमारी साहा के समर्थन में जनता से अपार वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। प्रतिभा को बीजेपी देती है सम्मान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग, हर समाज को आगे बढ़ने का अवसर देती है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में न कोई विधायक था, न सांसद, न मंत्री। मुख्यमंत्री बनने की तो कभी कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन भाजपा ने एक किसान और यादव परिवार के व्यक्ति को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी। यही भाजपा की विशेषता है कि वह जातिवाद से ऊपर उठकर प्रतिभा और सेवा को सम्मान देती है। महागठबंधन के नेताओं पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ देश को नई दिशा दे रहे हैं। मोहन यादव ने राहुल गांधी के छठ पूजा पर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयान बिहार की आस्था का अपमान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विकास की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाना आवश्यक है। यह भी पढ़ें-Bihar Election:'घर से उसी को निकलने दो जो हमारे पक्ष में वोट करे!' ललन सिंह का वीडियो वायरल; एफआईआर हुई दर्ज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:12 IST
Bihar Election: 'जाति नहीं, विकास की राजनीति में है भाजपा का विश्वास', मोहन यादव का राहुल गांधी पर भी हमला #CityStates #Election #Kosi #Bihar #SubahSamachar
