Bihar Election: 'मुकेश सहनी जिंदाबाद'...मदन सहनी की जगह ये बोल गए पवन सिंह; बाद में मुस्कुराते हुए मांगी माफी
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जनसभा के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। बिहार सरकार के मंत्री और जदयू उम्मीदवार मदन सहनी के समर्थन में पहुंचे भोजपुरी स्टार पवन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाजहुसैन ने तारालाही स्थित स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर पवन सिंह को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग छतों और पेड़ों से लेकर बांस के सहारे तक चढ़ गए थे ताकि एक झलक पा सकें। सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह कीजुबान फिसल गई। उन्होंने मंच पर मौजूद जदयू उम्मीदवार मदन सहनी का हाथ थामते हुए नारा लगाया मुकेश सहनी जिंदाबाद। पीछे से किसी ने उन्हें याद दिलाया कि उम्मीदवार मदन सहनी हैं। पढ़ें:'बिहार में विरासत और विकास का साथ', जनसभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले तब पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए मंच से माफीमांगी और कहा कि मदन सहनी जिंदाबाद।इसके बाद उन्होंने मदन सहनी को विजय का माला पहनाया। पवन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तालाब में कूदकर मछली पकड़ने का रील बनाकर बिहार की जनता को प्रभावित नहीं किया जा सकता। यहां सिर्फ पवन सिंह कीरील चलेगी। उन्होंने अपने फिल्मी अंदाज में मंच पर घूम-घूमकर जनता का उत्साह बढ़ाया। वहीं, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पानी में कूदकर ड्रामा करने और रील बनाने से बिहार की जनता प्रभावित नहीं होगी। जनता विकास चाहती है, और वह काम केवल एनडीए सरकार ही कर सकती है। शाहनवाजने कहा कि बिहार की जनता 6 नवंबर को विकास और स्थिरता के लिए वोट देगी। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:48 IST
Bihar Election: 'मुकेश सहनी जिंदाबाद'...मदन सहनी की जगह ये बोल गए पवन सिंह; बाद में मुस्कुराते हुए मांगी माफी #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #SubahSamachar
