Bihar Election 2025: हम का शक्ति प्रदर्शन, महागठबंधन पर बरसे मंत्री संतोष सुमन, कहा- पंचर हो चुका है टायर

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दल जातीय समीकरण साधने और समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की कवायद तेज कर रहे हैं। इसी क्रम में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) द्वारा जहानाबाद टाउन हॉल में सवर्ण समाज के लोगों को सम्मानित करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने महागठबंधन पर करारा हमला बोला और एनडीए की मजबूती पर भरोसा जताया। महागठबंधन का टायर पंचर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन का टायर पूरी तरह पंचर हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर फर्जी वोटर कार्ड दिखाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता सब समझ रही है और आगामी चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और विकास की धारा को और तेज किया जाएगा। यह भी पढ़ें-Bihar Politics:कटिहार में सम्राट चौधरी का विपक्ष पर वार, बोले- 'राहुल गांधी के इटली वाले संस्कार हैं' एनडीए में सीट बंटवारे पर जल्द फैसला सीट बंटवारे के सवाल पर मंत्री सुमन ने स्पष्ट किया कि अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में बातचीत शुरू होगी और तस्वीर साफ हो जाएगी। साथ ही जहानाबाद सीट पर अपनी दावेदारी जताते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग यहां पूरी तैयारी कर चुके हैं और चाहते हैं कि यह सीट हमें मिले। जहानाबाद का विकास ठप, विधायक की कोई पहचान नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हम सेकुलर के राष्ट्रीय महासचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 8–10 वर्षोंसे जहानाबाद का विकास पूरी तरह ठप पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में जहानाबाद की आवाज कभी नहीं उठी और जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर रही है। चुन्नू शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनकी पूरी तैयारी जहानाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वे एनडीए उम्मीदवार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। यह भी पढ़ें-Bihar Election :पहली बार तेज प्रताप यादव 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा सुनकर भड़के; कह दीं ये बातें सवर्ण समाज के लोगों का हुआ सम्मान इस कार्यक्रम में सवर्ण समाज के लोगों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। चुन्नू शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी हर समाज के सम्मान और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में हम सेकुलर के नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार पंपी शर्मा सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: हम का शक्ति प्रदर्शन, महागठबंधन पर बरसे मंत्री संतोष सुमन, कहा- पंचर हो चुका है टायर #CityStates #Election #Gaya #Bihar #SubahSamachar