Bihar Election: मुकेश सहनी की पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट; कटिहार, बिहपुर समेत इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

महागठबंधन में डिप्टी सीएम की पद की मांग को लेकर अब तक अड़े विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसमें कटिहार, बिहपुर, केसरिया समेत पांच विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। विकासशील इंसान पार्टी ने चैनपुर से बाल गोविंद सिंह, सुगौली से मनोज सहनी, बिहपुर अपर्णा कुमारी मंडल, कटिहार से सौरव अग्रवाल और केसरिया से वरुण विजय को टिकट दिया है। वहीं इससे पहला पहली सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसमें औराई से भोगेंद्र सहनी, बरूराज से राकेश कुमार, दरभंगा सदर से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती, आलमनगर से नवीन निषाद, गौड़ाबौराम से संतोष सहनी को वीआईपी ने टिकट दिया। डिप्टी सीएम पद की चाह अब भी है सहनी को संतोष, मुकेश सहनी के भाई हैं। इस सीट से राजद प्रत्याशी ने भी नामांकन भर दिया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। वहीं पहले चर्चा थी कि गौड़ाबौराम से मुकेश सहनी खुद चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, बाद में मुकेश सहनी ने स्पष्ट कहा कि वह चुनाव ही नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने डिप्टी सीएम पद की मांग फिर से दोहराई। कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं। 15 सीट के अलावा यह ऑफर भी मिला बता दें कि महागठबंधन में मुकेश सहनी 50 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांग रहे थे। फिर बाद में वह 40 सीट और डिप्टी सीएम के पद की मांग करने लगे। इसके बाद दिल्ली गए वहां राहुल गांधी से मिले। वापस पटना आए और प्रेस वार्ता बुलाई। चार बार प्रेस वार्ता का समय बदला फिर कैंसिल कर दिया। अंततः पता चला कि महागठबंधन सहनी को 15 सीट देने के अलावा दो सदस्यों को विधान परिषद और एक सदस्य कोराज्यसभा भेजने के लिए तैयार है। इसके बाद सहनी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: मुकेश सहनी की पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट; कटिहार, बिहपुर समेत इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार #CityStates #Election #Patna #Bihar #Darbhanga #Purnea #Bhagalpur #BiharAssemblyElection2025 #MukeshSahani #VipParty #SubahSamachar