Bihar Phase 1 Election Live: 'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने किया मतदाताओं से आग्रह

बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर पहले चरण में आज मतदान होंगे। शेष सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। बता दें कि 115 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। छह विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पांच बजे तक ही वोटिंग होगी। जिन जिलों में आज मतदान होने हैं, वो मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर है। इन 121 सीटों पर कुल 2496 नामांकन दाखिल हुए थे। जांच के क्रम में 1939 को वैध पाया गया। उनमें से 70 प्रत्याशियों ने नामांकन बाद में वापस ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Phase 1 Election Live: 'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने किया मतदाताओं से आग्रह #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #Bihar1stPhase election #BiharPhase1 election #BiharPhase1 polling #ElectionInBihar #SubahSamachar