Bihar Election: पटना में पीएम मोदी का रोड शो कब होगा? धर्मेंद्र प्रधान के साथ भाजपा नेता कर रहे है तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे। दो नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए पीएम पटना आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। रविवार दोपहर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन, भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा, दीपक प्रकाश और संजय मयुख मौजूद थे। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने रोड शो के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, जनसुविधाओं और अन्य तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।स्थानीय प्रशासन और पार्टी पदाधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:32 IST
Bihar Election: पटना में पीएम मोदी का रोड शो कब होगा? धर्मेंद्र प्रधान के साथ भाजपा नेता कर रहे है तैयारी #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar
