Bihar Election : इस साल पटना में पीएम मोदी का दूसरा रोड शो, शहरी वोटरों को क्या संदेश देने आ रहे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में रोड शो करेंगे। रोड शो को लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लोगों में पीएम के रोड शो का उत्साह देखा जा रहा है।इससे पहले उन्होंनेनवादा और आरा मेंजनसभा को संबोधित किया। वहां पर महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम ने एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की।पीएम आजगुरुद्वारा भी जाएंगे। इसके बाद तीन नवंबर को पीएम कटिहार में जनसभा करेंगे। तीनों कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से सारी तैयारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पटना में पीएम का रोड शो 2.8 किलोमीटर का रोड शो है। Bihar Election:पीएम मोदी बोले- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख CM पद का एलान कराया; सिख दंगे पर भी बोले

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election : इस साल पटना में पीएम मोदी का दूसरा रोड शो, शहरी वोटरों को क्या संदेश देने आ रहे प्रधानमंत्री #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharNews #PmModi #BiharAssemblyElections2025 #VidhanSabhaElections #BiharElections #PmModiRally #SubahSamachar