Bihar Election: बिहार आने से पहले पीएम मोदी का महागठबंधन पर हमला, कहा- 'लठबंधन' को युवाओं की परवाह नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह बक्सर और सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में ही हैं। तीनों दिग्गज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पुलिस और प्रशाासन भी अलर्ट मोड पर है। 'लठबंधन वालों को सिर्फ लाठी चलाना आता है' इधर, बिहार आने से पहले पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंनेगुरुवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए उनके गठबंधन को लठबंधन करार दिया और आरोप लगाया कि इन विपक्षी दलों के लिए स्वार्थ सर्वोपरि है, जिन्हें बिहार के युवाओं की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को 'गठबंधन' कहते हैं, जिन्हें बिहार की जनता 'लठबंधन' कहती है, वे सिर्फ लाठी चलाना और लड़ते रहना जानते हैं। 'लठबंधन' के लिए उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। उन्हें बिहार के युवाओं की कोई परवाह नहीं है। दशकों से देश और बिहार के युवा नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे हैं। 'एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकाला' प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में ला दिया है। उन्होंने कहा कि इस माओवादी आतंक ने स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नहीं खुलने दिए, बल्कि पहले से बने अस्पतालों को नष्ट कर दिया। उन्होंने उद्योगों को आने नहीं दिया, बिहार को इससे बाहर निकालने में बहुत मेहनत लग रही है, लेकिन हम यह कर रहे हैं। हमने 2014 से बहुत मेहनत की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:16 IST
Bihar Election: बिहार आने से पहले पीएम मोदी का महागठबंधन पर हमला, कहा- 'लठबंधन' को युवाओं की परवाह नहीं #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar
