Bihar Election: रोहतास में राजनाथ सिंह बोले- जाति-धर्म के आधार पर समाज में मतभेद पैदा कर रही है कांग्रेस
रोहतास। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहतास में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि बिहार में वोट चोरी हो रहे हैं, तो उन्हें चुनाव आयोग में शिकायत करनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर लोगों के बीच मतभेद पैदा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज में विभाजन पैदा कर रही है जिससे लोगों के बीच फसाद का माहौल बनता है। राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा को लेकर भी अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत किसी को उकसाता नहीं है। लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। खबर अपडेट हो रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:42 IST
Bihar Election: रोहतास में राजनाथ सिंह बोले- जाति-धर्म के आधार पर समाज में मतभेद पैदा कर रही है कांग्रेस #CityStates #Patna #BiharNews #BiharAssemblyElection2025 #RajnathSingh #SubahSamachar
