Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की जीत के बाद आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर हमला
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की बंपर जीत के बाद शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का एसआईआर वाला प्रयोग पूरी तरह सफल रहा, जिसके जरिए 65 लाख वोट काटे गए और इसका फायदा भाजपा को मिला। आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया कि क्या नीतीश कुमार वास्तव में मुख्यमंत्री बन पाएंगे, क्योंकि भाजपा का खेल सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं बहुत सोच-समझकर वोट करती हैं और किसी योजना या नोटों के लालच में अपना वोट नहीं देतीं। उनका आरोप है कि एनडीए लाड़ली बहना योजना को बहाना बना रहा है, जबकि जीत वोट चोरी से मिली है। उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब 65 लाख वोट ही काट दिए जाएं तो ऐसे चुनाव का क्या मतलब उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा इसे चुनाव आयोग नहीं, सलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया कहना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:53 IST
Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA की जीत के बाद आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर हमला #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #BiharElectionResult2025 #BiharElectionResult2025Live #BiharElection2025Result #ResultBiharElection2025 #BiharElectionResultLive2025 #BiharElectionResults2025 #LiveBiharElectionResult2025Live #BiharElection2025ResultLive #SubahSamachar
