Bihar Election Result 2025: मैथिली ठाकुर और पवन सिंह की पत्नी का पोस्ट वायरल, मिल रहा जनता का सपोर्ट
बिहार चुनाव में कई सेलेब्स और उनके परिवार से जुड़े लोग भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव परिणाम आते हैं, इनकी किस्मत का फैसला हो जाएगा। लोक गायिका मैथिली ठाकुर और भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति भी चुनाव में खड़ी हुईं। परिणाम से पहले इनकी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है, जिनमें लोगों का समर्थन मिल रहा है। ज्योति पहुंचीं मंदिर, यूजर्स ने दिए रिएक्शन पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है। ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल था। जमकर चुनाव प्रचार भी किया। चुनाव परिणाम से पहले वह मंदिर पहुंची हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह जीत की कामना कर रही हैं। यूजर्स ने भी उनके कमेंट सेक्शन में सपोर्ट देते हुए विधायक जी लिखा है। कई लोगों ने लिखा, आप जीत जाएंगी दीदी। ऐसे ही कई समर्थन देने वाली बातें यूजर्स ने ज्योति सिंह के लिए लिखती हैं। View this post on Instagram A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999) मैथिली को भी कहा- विजयी भव: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भाजपा की तरफ से बिहार की अलीनगर सीट पर चुनाव लड़ा। मैथिली ने भी एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह भगवान राम के लिए एक भक्ति गीत गा रही हैं। इस वीडियो पर भी लोगों ने उन्हें सपोर्ट दिया है। चुनावाें में उनके जीतने की कामना की है। View this post on Instagram A post shared by Maithili R Thakur (@maithilithakur)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:32 IST
Bihar Election Result 2025: मैथिली ठाकुर और पवन सिंह की पत्नी का पोस्ट वायरल, मिल रहा जनता का सपोर्ट #Entertainment #Bhojpuri #National #MaithiliThakur #MaithiliThakurElectionSeat #MaithiliThakurElection #MaithiliThakurConstituency #MaithiliThakurBiharElection #MaithiliThakurElectionResult #AlinagarElectionResult #SubahSamachar
