Bihar Result: अखिलेश यादव बोले, बिहार में एसआईआर ने किया खेल... भाजपा दल नहीं छल है
बिहार विधानसभा चुनाव के आ रहे रुझान में एनडीए की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनती नजर आ रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन परिणामों ने एसआईआर के खेल को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दल नहीं छल है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। CCTV की तरह हमारा PPTV मतलब पीडीए प्रहरी चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है। बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा PPTV मतलब पीडीए प्रहरी चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025 बता दें कि अभी तक के रुझान में एनडीए 188 सीटों पर आगे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:31 IST
Bihar Result: अखिलेश यादव बोले, बिहार में एसआईआर ने किया खेल... भाजपा दल नहीं छल है #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #AkhileshYadav #SamajwadiParty #SubahSamachar
