Bihar Election Result: तारापुर सीट पर लड़ाई दिलचस्प, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बने हुए हैं आगे

बिहार में दोनों चरण के चुनाव के नतीजे आज आने हैं।इन्हीं में से एक है तारापुरसीट। यहां एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर है। तारापुरजुमई लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। यह क्षेत्र मुंगेर जिले में है। इसमें असारगंज, तारापुर, टेटिया बाम्बेर और संग्रामपुर ब्लॉक आते हैं। यहां 1951 में हुए पहले चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राय बसूकीनाथ विधायक रहे थे। 2020 में जदयू के डॉ. मेवालाल चौधरी विधायक चुने गए। इससे पिछले चुनाव में 2010 में इनकी पत्नी नीता चौधरी चुनाव जीतीं थी। आठवें राउंड में एनडीए 7872 वोटों से आगे तारापुर में आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी 32809 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। जबकि राजद प्रत्याशी अरुण कुमार 24937 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सीट पर 19 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें 16 लोगों का पर्चा आयोग द्वारा स्वीकार किया गया। 1 प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट किया गया जबकि 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। कुल मिलाकर इस बार इस सीट 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन, बीजेपी से सम्राट चौधरी, राजद से अरुण शाह और जन सुराज से डॉ. संतोष सिंह के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। पहले फेज में 6 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election Result: तारापुर सीट पर लड़ाई दिलचस्प, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बने हुए हैं आगे #CityStates #Election #Munger #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #ElectionResults2025 #SubahSamachar