Raghunathpur Chunav Result 2025: रघुनाथपुर सीट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे, NDA के विकास सिंह पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट सबसे संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मुकाबलों में से एक बन गई है, जिस पर पूरे देश की नजर है। बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के चुनावी मैदान में उतरने के कारण यह सीट चर्चा का केंद्र है। आरजेडी का गढ़, अब नई चुनौती रघुनाथपुर सीट पर पिछले दो बार से राजद (आरजेडी) का कब्जा रहा है, जहां हरिशंकर यादव ने 2020 में लोजपा के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था। इस बार आरजेडी ने निवर्तमान विधायक हरिशंकर यादव की जगह शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। सातवें राउंड में महागठबंधन 9236 वोटों से आगे रघुनाथपुर में सातवें राउंड की गिनती में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब 32785 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, 23549 वोटों के साथ जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं। चौथे राउंड में राजद 3478 वोट से आगे चौथे राउंड की गिनती में रघुनाथपुर सीट से राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब 17844 के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि एनडीए के घटक दल जदयू के प्रत्याशी विकास कुमार सिंह 14366 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 22:33 IST
Raghunathpur Chunav Result 2025: रघुनाथपुर सीट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे, NDA के विकास सिंह पीछे #CityStates #Election #Saran #Bihar #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #RaghunathpurChunavResult2025 #SubahSamachar
