Bihar Election Results 2025: राहुल गंधी पर BJP-JDU के नेता ने हार का ठीकरा फोड़ा। Chirag Paswan

बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के संकेत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपना हमला तेज कर दिया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगातार चुनाव हारने को लेकर तंज कसा है। चिराग पासवान समेत NDA के नेताओं के बयान सुनिए। NDA की बड़ी जीत पर चिराग पासवान ने इसे बिहार की जनता और सुशासन की जीत बताया. लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली चिराग की पार्टी लोजपा(आर) ने इस बार विधानसभा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी पार्टी 19 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम बनने की बात कही और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलानतीजों ने राजनीतिक परिदृश्य को एक बार फिर बदल दिया है. एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. इसी कड़ी में News18 India से खास बातचीत में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कई बड़े बयान दिए और इसे बिहार की जनता की जीत बताया. यह जंगलराज की हार, नीतीश ही बनेंगे सीएम चिराग ने कहा कि बिहार में NDA की जीत ने साबित कर दिया कि यह सुशासन की जीत और जंगलराज की हार है. बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और नेतृत्व पर भरोसा जताया है. मैं बिहार की महान जनता को दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को भी निर्णायक बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी का धन्यवाद…उनके नेतृत्व में बिहार ने स्थिरता का नया अध्याय लिखा है. NDA एकजुट था और जनता ने इसे स्वीकार किया. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. पीएम का भी जताया आभार इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताते हुए कहा कि गठबंधन के सभी साथियों को धन्यवाद देने के लिए पीएम मोदी का संदेश यह दिखाता है कि NDA एक परिवार की तरह काम करता है. चिराग पासवान ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पिता जहां भी होंगे, आज बहुत खुश होंगे. 20 साल बाद हमारी पार्टी इतनी बड़ी जीत दर्ज कर गठबंधन का मजबूत हिस्सा बनने जा रही है. यह मेरे पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत का सम्मान है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने ही इस जीत को संभव बनाया. बिहार के लोग संस्कारी हैं चिराग पासवान ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला. खासकर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी का आना महागठबंधन को नुकसान कर गया. बिहार के लोग संस्कारी हैं और शब्दों की मर्यादा को पसंद करते हैं. राहुल जी ने जिस तरह पीएम मोदी की मां को लेकर गलत बातें कही, यहां की जनता ने उसे पसंद नहीं किया. यहां तक कहा गया कि वोट के लिए प्रधानमंत्री नाच भी लेंगे ऐसी बातें बिहार की संस्कृति के खिलाफ हैं. एनडीए की इस जीत ने बिहार की राजनीति को नई दिशा दे दी है और चिराग पासवान के तीखे लेकिन आत्मविश्वास भरे बयान चुनावी माहौल के बाद नई राजनीतिक गर्माहट पैदा कर रहे हैं.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election Results 2025: राहुल गंधी पर BJP-JDU के नेता ने हार का ठीकरा फोड़ा। Chirag Paswan #IndiaNews #National #RahulGandhiOnBiharDefeat #BiharElection2025 #NdaVictoryBihar #BiharResults2025 #NdaXFactor #ElectionAnalysisBihar #BjpJduWin #AmarUjala #ElectionResult2025 #BiharPolitics #SubahSamachar