Nitish Kumar: 20 साल बाद भी बिहार की सत्ता का पर्याय हैं नीतीश, ये है अब तक के चुनावों में प्रदर्शन
बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। एक बार फिर राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। इस तरह बिहार में अब बीते 20 वर्षों की तर्ज पर ही नीतीश के फिर से सत्ता के शीर्ष पर काबिज होना तय हो गया है। 2005 के अंत में शुरू हुआ नीतीश कुमार का शासन अब अगले पांच साल चल सकता है। आखिर नीतीश कुमार कौन हैं, उनका सियासी सफर कैसा रहा है बिहार में 2005 में पहली बार नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ है किस तरह राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सीटें और वोट प्रतिशत लगातार ऊपर-नीचे हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार किंग या किंगमेकर ही रहे हैं इसके अलावा कैसे कम सीटें और वोट पाने के बावजूद नीतीश कुमार ने कैसे अपनी सत्ता बनाए रखी आइये जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 14:46 IST
Nitish Kumar: 20 साल बाद भी बिहार की सत्ता का पर्याय हैं नीतीश, ये है अब तक के चुनावों में प्रदर्शन #IndiaNews #National #BiharAssemblyElections2025 #BiharElections2025 #BiharElectionHistory #BiharElectionsFrom2005To2025 #Nda #Mahagathbandhan #Jdu #NitishKumar #SubahSamachar
