Bihar Election: एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग अंतिम दौर में, आज साफ हो जाएगी सारी तस्वीर
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है। एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता दिल्ली में हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी आज सीट बंटवारे के मुद्दों पर राहुल गांधी से बातचीत करेंगे। दोनों गठबंधन में कुछ-कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। दोनों गठबंधन के प्रमुख नेताओं के बयानों से यह स्पष्ट हो जाएगा कि आज शाम तक तस्वीरें काफी हद तक साफ हो जाएगी। अगले 24 घंटे में दोनों गठबंधन सीट बंटवारे का एलान कर देगा। आइए जानते हैं किसने क्या कहा 'परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होते हैं' सीट बंटवारे पर एनडीए के घटक दलों के बीच मतभेद के सवाल पर राज्यसभा सांसद और एनडीए नेता मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि परिवार के भीतर छोटे-मोटे मतभेद होते हैं, लेकिन ये सब सुलझा लिए जाएंगे। परिणाम शानदार रहेगा। एनडीए में सब कुछ ठीक है और हमलोग बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। सीट शेयरिंग का एलान आज या कल हो जाएगा। 'लगभग तय हो चुका है बंटवारा' इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है, लेकिन आखिरी वक्त में कुछ तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं। यह दिक्कतें एनडीए में भी हैं और हमारे यहां भी। एक-दो दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। Bihar:अनंत सिंह ने जनता को नॉमिनेशन में आने का दिया न्योता, कहा- सीएम नीतीश की पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहा 'गठबंधन का सिद्धांत सर्वोपरि है' पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और महागठबंधन के नेता पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान के अनुसार निर्णय लेते हैं। गठबंधन का सिद्धांत सर्वोपरि है, चाहे कोई पार्टी बड़ी हो या छोटी। यह चुनाव विनाश बनाम विकास पर लड़ा जाएगा। जनता की उम्मीदें और राहुल गांधी का संघर्ष ही असली ताकत हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब पार्टियां 'टेक्निकल' होती जा रही हैं। सरकार ज़मीन से जुड़ी नहीं दिख रही। हमें ऐसी राजनीति से बचना चाहिए और जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:23 IST
Bihar Election: एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग अंतिम दौर में, आज साफ हो जाएगी सारी तस्वीर #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #BiharElectionNews #Rjd #Jdu #Congress #TejashwiYadav #SubahSamachar