Bihar Election: 'सिपाही उतारो इसका हरा गमछा...ये जयचंद की निशानी है', सभा में भड़के तेज प्रताप; क्या बोले?

गया जी के वजीरगंज में शुक्रवार को जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में तेज प्रताप यादव का अंदाज पूरी तरह लालू स्टाइलमें नजर आया। सभा के दौरान मंच से भाषण देते वक्त जब उनकी नजर हरा गमछा पहने एक कार्यकर्ता पर पड़ी तो वे भड़क उठे। तेज प्रताप ने कहा कि ये हरा गमछा जयचंद की पार्टी का है, जिसने हमें परिवार और पार्टी से बाहर निकाला। उतारो ये हरा गमछा यहां जनशक्ति जनता दल का पीला गमछा चलेगा। अगर नहीं उतारोगे तो सिपाही उतार देगा। उन्होंने कहा कि बहुत सारे बहरूपिए घूम रहे हैं, जो जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं। ये हरा गमछा वाले वही लोग हैं, जिन्होंने हमें धोखा दिया और पार्टी से निकाला। पढ़ें:'2005 से पहले आपदा प्रबंधन था मजाक, अब संकट में राहत पहुंचाना प्राथमिकता', नीतीश ने गिनवाए काम सभा में तेज प्रताप ने जनता से अपील की कि वे स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि स्मार्ट गांवबनाने वाले प्रत्याशी को जिताएं। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी और के चक्कर में पड़ गए, तो अगले पांच साल तक कुछ नहीं होने वाला। किसानों को जो मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार लूटने में लगी है। तेज प्रताप ने मंच से हिदायत देते हुए कहा, “जनशक्ति जनता दल के कार्यक्रम में केवल कृष्ण भगवान का पीला गमछा चलेगा, हरा नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: 'सिपाही उतारो इसका हरा गमछा...ये जयचंद की निशानी है', सभा में भड़के तेज प्रताप; क्या बोले? #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar