Bihar Election: 'यह जंगलराज को रोकने का चुनाव, बिहार से एक-एक घुसपैठिया निकालेंगे', अमित शाह ने भरी हुंकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हिलसा में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने RJD पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक बनाने का नहीं, बल्कि भेष बदलकर आ रहे जंगलराज को रोकने का है। शाह ने राहुल गांधी पर घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि एनडीए सरकार बनने पर बिहार से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। जंगलराज पर सीधा हमला अमित शाह ने 2005 से पहले के जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि नालंदा ने जंगलराज देखा है। लालू-राबड़ी के शासन में पूरे बिहार में 38 नरसंहार हुए थे, जबकि नीतीश जी के 20 साल के शासन में एक भी नरसंहार नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि 2005 की तुलना में 2024 में हत्या में 20%, डकैती में 80% और फिरौती में 80% की कमी आई है। घुसपैठियों और भ्रष्टाचार पर साधा निशाना गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी, लेकिन ये घुसपैठिये गरीबों का अनाज और युवाओं की नौकरी खाते हैं। उन्होंने वादा किया कि आप एनडीए सरकार बना दो, पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिये को हम चुन-चुनकर निकालने का काम करेंगे। उन्होंने आरजेडी पर चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब्स और अलकतरा घोटाला करने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ के घपले का आरोप मढ़ा। शाह ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी पर विपक्ष भी चार आने के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाया है। परिवारवाद पर तंज, कहा- कुर्सी खाली नहीं अमित शाह ने परिवारवाद पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बन जाए और सोनिया जी चाहती हैं कि राहुल जी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं। लेकिन मैं उन्हें कहने आया हूं कि न बिहार में CM की कुर्सी खाली है और न दिल्ली में PM की। बिहार में नीतीश बाबू और दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी बैठे हैं। पढे़ं:दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और मंत्री जनक राम ने ईश्वर मंडल के लिए मांगा वोट, राजद पर साधा निशाना सीता मंदिर और नालंदा का जिक्र उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि 550 साल पुराने विवाद को मोदी सरकार ने खत्म किया। उन्होंने घोषणा की कि पांच माह पहले नीतीश कुमार जी के साथ मैंने सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपये की लागत से सीता मंदिर का भूमि पूजन किया है। 2 साल के अंदर यह तैयार हो जाएगा और बिहार को रामायण सर्किट में भी लेने का काम हम करेंगे। शाह ने कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा विद्यापीठ को तोड़ा था, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उसे फिर से बनाकर नालंदा के गौरव को जीवित किया है। स्थानीय उपलब्धियां और वादे उन्होंने राजगीर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, फिल्म सिटी, पावापुरी में मेडिकल कॉलेज और ब्रह्मकुंड को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की बात कही। उन्होंने जीविका दीदियों को 10 हजार रुपये देने का जिक्र करते हुए वादा किया कि एनडीए सरकार 1.41 करोड़ जीविका दीदियों को 2-2 लाख रुपये का लोन भी देगी। सभा में गृह मंत्री ने हिलसा से प्रत्याशी प्रेम मुखिया, नालंदा से श्रवण कुमार और इस्लामपुर से रूहेल रंजन के लिए तीर छाप पर वोट देने की अपील की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: 'यह जंगलराज को रोकने का चुनाव, बिहार से एक-एक घुसपैठिया निकालेंगे', अमित शाह ने भरी हुंकार #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar