Bihar Election: भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के खिलाफ गो बैक नारे का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया पुराना

अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग मैथिली ठाकुर गो बैक के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, जांच में यह बात सामने आई है कि वायरल वीडियो पुराना है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह वीडियो उस समय का है जब भाजपा ने पहली बार मैथिली ठाकुर को टिकट दिया था। उस वक्त कुछ कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार की मांग को लेकर नाराज थे और टिकट घोषणा के बाद विरोध स्वरूप नारेबाजी की थी। बिरौल प्रखंड के शिवनगर घाट गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उनका कहना है कि अब सभी कार्यकर्ता मैथिली ठाकुर के साथ हैं और उन्हें बड़े अंतर से जीत दिलाने का संकल्प ले चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि विरोध की बात अब खत्म हो चुकी है, हम मैथिली ठाकुर को 50 हजार से अधिक मतों से जिताने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं। पढे़ं:बिहार को भी यूपी की तरह डबल इंजन की सरकार की जरूरत', बेगूसराय में बोले चिराग पासवान भाजपा कार्यकर्ता ललित मिश्रा ने कहा कि पुराने वीडियो को वायरल कर विरोधी पक्ष राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसे सोची-समझी साजिश बताया।उधर, पुलिस और प्रशासन ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के खिलाफ गो बैक नारे का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया पुराना #CityStates #Election #Darbhanga #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar