Bihar Elections 2025: राहुल-तेजस्वी का याराना भंग, मोदी-नीतीश संग-संग; शाह नहीं पड़ने दे रहे रंग में भंग

बिहार की सियासत में दोस्ती-दुश्मनी की नई इबारत लिखी जा रही है। महागठबंधन की 'युवा जोड़ी' राहुल गांधी-तेजस्वी यादव टिकट बंटवारे के पहले पायदान पर ही भिड़ गई। दोनों कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन दोनों दलों के सूरमा एक- दूसरे को ज़ख़्मी कर गए। यूंकहें कि नेट प्रैक्टिस में ही महागठबंधन के खिलाड़ी ऐसा भिड़े कि मुकाबले से पहले तमाम खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होते दिख रहे हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी और टीम काफी हद तक एकजुट दिख रही है। फ्रेंडली फाइट या खुली जंग कांग्रेस-राजद के बीच सीट बंटवारे की खींचतान अब खुली जंग में बदल चुकी। करीब दर्जनभर सीटों पर दोनों दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए। वैशाली से लालगंज, कहलगांव से राजापाकड़ तक 'दोस्ती में कुश्ती' का नजारा साफ। कांग्रेस के दलित नेता राजेश राम के मुकाबले राजद ने सुरेश पासवान को टिकट थमा दिया। पासवान ने साफ कहा, 'कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी।' वहीं राजेश राम ने साफ कहा फाइट में फ्रेंडली कुछ नहीं होता। लड़ाई तो लड़ाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Elections 2025: राहुल-तेजस्वी का याराना भंग, मोदी-नीतीश संग-संग; शाह नहीं पड़ने दे रहे रंग में भंग #IndiaNews #Election #National #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #AssemblyElection2025 #बिहार #बिहारविधानसभाचुनाव2025 #SubahSamachar