Bihar Election: 'लालू परिवार का हर सदस्य सत्ता का भूखा', नवादा में नीतीश कुमार ने साधा निशाना; राजद को घेरा
नवादाजिले के मेसकौर प्रखंड के बीजू बीघा में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। मंच से मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और परिवारवाद व जंगलराज के मुद्दे पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। उस दौर में राज्य में अराजकता, भ्रष्टाचार और जातीय तनाव का माहौल था।उन्होंने आगे कहा कि लालू परिवार का हर सदस्य सत्ता का भूखा है, जबकि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में सक्रिय नहीं है। मैं समाज के विकास और राज्य की तरक्की के लिए राजनीति कर रहा हूं, न कि अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए। बिना नाम लिए उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर सीधा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को यह समझ लेना चाहिए कि जिन्होंने वर्षों तक बिहार को पीछे रखा, वे अब फिर सत्ता में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार हर साल लाखों युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध करा रही है। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी बड़े सुधार किए जा रहे हैं। पढे़ं:16 में 15 मंत्रियों की सीट पर 2020 से अधिक मतदान, हर पक्ष निकाल रहा अपने मायने मुख्यमंत्री ने समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नवादा में समय-समय पर साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं होती रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि “हिंदू-मुस्लिम एकता को बनाए रखें। आपसी भाईचारा ही बिहार की असली ताकत है। मिल-जुलकर रहिए, तभी राज्य आगे बढ़ेगा। सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने रजौली विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी विमल राजवंशी और नवादा विधानसभा से विभा देवी के पक्ष में समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि दोनों प्रत्याशी ईमानदार और जनता के लिए समर्पित हैं। इन्हें जिताइए, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। जनसभा में जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, जिला अभियान प्रभारी डॉ. सतीश कुशवाहा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:50 IST
Bihar Election: 'लालू परिवार का हर सदस्य सत्ता का भूखा', नवादा में नीतीश कुमार ने साधा निशाना; राजद को घेरा #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #SubahSamachar
