Bihar: मुकेश सहनी बोले- आजादी के बाद पहली बार किसी मल्लाह को डिप्टी CM फेस घोषित किया गया, BJP ने नफरत फैलाया
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर जमकर हमला बोला। कहा किबिहार में सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है।भाजपा शुरू से ही नफरत की राजनीति करती रही है। कभी इसने धर्म के नाम पर तो कभी जातियों के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है। हमलोग लालू यादव की सामाजिक नीतियों को बढ़ाने वाले लोग हैं सहनी ने चुनावी सभा में आए लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज बिहार को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत मुख्यमंत्री की जरूरत है, जिसके पास बिहार बदलने का विजन हो।उन्होंने लालू यादव के सामाजिक न्याय की नीति को आगे बढ़ाने का भरोसा देते हुए कहा कि हमलोग उनकी नीतियों को मानने वाले लोग है। उन्होंने कहा कि आज आजाद भारत मे पहली बार किसी मल्लाह के बेटे को उप मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया गया है। महागठबंधन चुनाव मैदान में एक संकल्प के साथ उतरी है। सहनी ने पूछा- बिहार को सही अर्थ में क्या मिला वीआईपी प्रमुख ने कहा कि हमलोग कई संकल्पों की घोषणा कर चुके हैं। हमलोग युवाओं, महिलाओं, किसानों के कल्याण के लिए कई घोषणाएं की है। अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो सभी संकल्पों को पूरा किया जाएगा और बिहार को बदलने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से यह सरकार चल रही है लेकिन बिहार को सही अर्थ में क्या मिला आज भी बिहार की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है। यह स्थिति अब बदलने का समय आ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 16:33 IST
Bihar: मुकेश सहनी बोले- आजादी के बाद पहली बार किसी मल्लाह को डिप्टी CM फेस घोषित किया गया, BJP ने नफरत फैलाया #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #MukeshSahani #Vip #BiharElection #DeputyCmOfBihar #SubahSamachar
