Bihar Fire News: निर्माणाधीन पुल के मिक्सिंग प्लांट में भीषण आग, मिक्सिंग मशीन समेत लाखों का सामान जलकर राख
वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नए पुल के मिक्सिंग प्लांट में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगते ही प्लांट परिसर में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते मिक्सिंग मशीन समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही कंपनी के कर्मी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी तुरंत जानकारी दी गई। कुछ ही देर में हाजीपुर से दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग का विकराल रूप देखते हुए पटना और महुआ से भी दो-दो दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। कुल मिलाकर लगभग आधा दर्जन दमकल वाहनों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, मगर तब तक भारी नुकसान हो चुका था। पढ़ें:बीपीएससी शिक्षिका की हत्या में सहकर्मी पर बड़ा आरोप; यूपी निवासी शिवानी की बहन का खुलासा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिक्सिंग मशीन में भरे लिक्विड के कारण अचानक आग भड़की और थोड़ी ही देर में पूरे प्लांट में फैल गई। पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और दमकल कर्मियों की आग बुझाने में मदद की। होमगार्ड कमांडेंट सह अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही विभिन्न जगहों से दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और टीमों ने संयुक्त रूप से घंटों संघर्ष कर आग को नियंत्रित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:36 IST
Bihar Fire News: निर्माणाधीन पुल के मिक्सिंग प्लांट में भीषण आग, मिक्सिंग मशीन समेत लाखों का सामान जलकर राख #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #BiharNews #BiharViralNews #VaishaliHindiNews #HugeFireInMixingPlant #VaishaliMixingPlant #MixingPlantFireNews #SubahSamachar
