Bihar News: पूर्व IPS शिवदीप लांडे बोले- 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवा हैं, मैं उन्हें नेता बनाना चाहता हूं

बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के रूप में चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपनी हिंद सेनापार्टी बनाने के बाद पिछले 22 अप्रैल को अररिया जिले से पदयात्रा की शुरूआत की है। उसके बाद शिवदीप लांडे गुरुवार को कटिहार पहुंचे थे और शुक्रवार को वेकिशनगंज पहुंचे हैं। बता दें कि सबसे पहले वेकिशनगंज सीमा के शीतलनगर चौक पहुंचे। उसके बाद वेडहुआबाड़ी में युवाओं संग मुलाकात कर संवाद किए,जिसके बाद पहलगाम में शहीद हुए लोगों के लिए वो बिशनपुर में मौन सभा करेंगे। वहां से कैरीबीरपुर पुस्तकालय में युवा साथियों से भेंटवार्ता करेंगे। सौंथा हाट में लोगों से मुलाकात करेंगे। सौंथा के बाद मोहरा में भी लोगों से मिलेंगे। शाम में वो किशनगंज AMU कैंपस दौरा करेंगे। साथ ही शहर में लोगों से मुलाकात भी करेंगे। यह भी पढ़ें:बिहार कैबिनेट में 34 प्रस्तावों पर सीएम नीतीश कुमार ने लगाई मुहर, इन विभागों में नौकरी की बहार 60 लाख युवा डिग्री के बावजूद बेरोजगार किशनगंज पहुंचते ही उनका शीतलनगर चौक में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद डहुआबाड़ी में आयोजित कार्यकम को उन्होंने संबंधित किया है। जहां उन्होंने कहा,60 लाख लड़के बिहार में हैं, जिनके पास डिग्री है, मगर नौकरी नहीं है। यहां युवाओं के बीच में व्यापार का को श्रोत नहीं है, इंडस्ट्री नहीं है। यहां इंडस्ट्री की काफी कमी है, जिससे लोगों को बिहार छोड़कर जाना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें:नीट पेपरलीक केस का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार; तीन लाख का इनाम था, एसटीएफ ने पकड़ा आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा में काम करना पड़ेगा, जिसके लिए सभी को जागरुक होना पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं नेता, विधायक या मंत्री बनने नहीं आया हूं, मैं युवाओं को नेता बनाने आया हूं। आप लोगों ने इन्हीं लोगों को अपना नेता मान लिया है। मगर ये आपकी किस्मत नहीं हैं। आपको जागरुक होना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पूर्व IPS शिवदीप लांडे बोले- 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवा हैं, मैं उन्हें नेता बनाना चाहता हूं #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #ShivdeepLande #ShivdeepLandeKishanganjTour #HinduSenaParty #EducatedUnemployedYouthInBihar #SubahSamachar