Bihar Crime: पति ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गांव में 16 नवंबर की रात हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतका के पति मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी पति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी सविता देवी (45) की हत्या कराने के लिए चार शूटरों को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर की शाम करीब 5: 45 बजे घर में सो रही सविता देवी पर दो अपराधियों ने अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। पेट और सीने में लगी चार गोलियों से मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। घटना के तुरंत बाद मीरगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी। मृतका की बेटी ईशा कुमारी ने अपने पिता मुन्ना चौधरी, दादी बुधनी देवी, बड़े पापा रुदल यादव, विवेक कुमार, प्रमिला देवी सहित दो अज्ञात लोगों पर हत्या की FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने पहले सास बुधनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुन्ना चौधरी फरार चल रहा था। भूमिका पर गंभीर संदेह खड़ा किया जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स सहित तकनीकी साक्ष्यों ने पति की भूमिका पर गंभीर संदेह खड़ा किया। इसके बाद पुलिस ने 23 नवंबर को बड़कागांव चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घर में घुसकर पत्नी पर गोलियां चलवाईं पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद और घरेलू तनाव के कारण उसने पत्नी को "रास्ते से हटाने" की योजना बनाई। इसके लिए उसने चार शूटरों से पांच लाख रुपये में सौदा तय किया। हत्या वाले दिन वह खुद दो मोटरसाइकिलों पर शूटरों के साथ गांव पहुंचा और घर में घुसकर पत्नी पर गोलियां चलवाईं। ये भी पढ़ें-Bihar Election : बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने यादव; क्या होती है जिम्मेदारी, कब तक कार्यकाल आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने समईल नहर पुल के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं चारों शूटरों और उनके सहयोगियों की तलाश में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: पति ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा #CityStates #Saran #Bihar #Crime #Murder #GopalganjBihar #SubahSamachar