Bihar Politics: मंत्री नीरज बबलू का तेजस्वी और RJD पर हमला, 'अधिकार यात्रा सिर्फ अफवाह फैलाने का जरिया...',
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज सिंह बबलू आज दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वे इस समय पूरी तरह बेरोजगार हैं। इसलिए वे बिहार में अधिकार यात्रा कर रहे हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि इस यात्रा के ज़रिए राजद जनता के बीच फर्जी अफवाहें फैलाने और गुंडों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। नीरज सिंह बबलू ने बिना नाम लिए कसा तंज नीरज सिंह बबलू ने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता में थे तो पहले चारा खाया, और अगर अब मौका मिला तो चारा खाने वाले को भी खाने का काम करेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव के माता-पिता का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब भी ये लोग 9वीं कक्षा पास नहीं कर सके। इससे आप समझ सकते हैं कि इनका विकास विजन क्या होगा। बिहार की जनता भी इसे समझती है। उनके अनुसार, अगर मौका मिलता तो ये लोग चरवाहा-पालवान विद्यालय खोलवा देते। राजद से सावधान रहने की नसीहत दी मंत्री ने कहा कि दरभंगा में तेजस्वी यादव पर जो प्राथमिकी दर्ज हुई है, वह सही है। कोई भी योजना सड़क पर चलने वाले व्यक्ति से नहीं चलती। अभी प्राथमिकी हुई है, आगे जेल भी हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जगह-जगह राजद के लोग 200 रुपये के नाम पर ठगी कर रहे हैं। नीरज सिंह बबलू ने मुस्लिम समाज को भी राजद से सावधान रहने की नसीहत दी। उनका कहना था कि जब विपक्ष में रहते हुए पद मिला, तब मुसलमानों को दरकिनार कर, मां-बेटे के बीच पद बांट लिया गया। ये भी पढ़ें-Bihar Election : सीट बंटवारे में अब फिर लालू प्रसाद उतरेंगे! तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच अटका मामला पांच-पांच विभाग अपने पास रखते थेतेजस्वी मंत्री ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता में रहते हुए पांच-पांच विभाग अपने पास रखते थे, लेकिन किसी मुसलमान को मंत्री नहीं बनाया। जब बिहार में बाढ़ आई, तब वे विदेश घूम रहे थे। अब अचानक माई-बहन योजनायाद आ रही है। मंत्री ने चेतावनी दी कि बिहार की माई और बहनें चुनाव में तेजस्वी यादव और राजद का पूरा हिसाब चुकता करेंगी। ये भी पढ़ें-Bihar Election 2025: अमित शाह आज बिहार चुनाव के सीट बंटवारे और प्रत्याशी पर बात करेंगे बैठक का एजेंडा तय
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:28 IST
Bihar Politics: मंत्री नीरज बबलू का तेजस्वी और RJD पर हमला, 'अधिकार यात्रा सिर्फ अफवाह फैलाने का जरिया...', #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #BiharElections #BiharPolitics #TejashwiYadav #BiharRightsYatra #SubahSamachar