Prayagraj : राजा बेतिया की अरबों की जमीन पर बिहार सरकार लेगी कब्जा, बघाड़ा में 22 एकड़ चिह्नित है जमीन
राजा बेतिया की शहर में अरबों रुपये की संपत्ति है, जिन्हें अब बिहार सरकार कब्जे में लेगी। शहर में तीन स्थानों पर जमीन चिह्नित की गई है, यहां सैकड़ों लोग काबिज हैं। शहर में राजा बेतिया के कई अन्य भूखंड होने की भी बात कही जा रही है, जिनके सर्वे की जिम्मेदारी मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) को दी गई है।बिहार बोर्ड ऑफ रेवन्यू के अध्यक्ष केके पाठक ने शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत तथा अन्य अफसरों संग बेतिया राज के महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह तथा महारानी जानकी कुंवर के नाम से दर्ज जमीन के सर्वे कराने एवं उनके चिह्निकरण की बाबत चर्चा की। इनके नाम पर जमीन 1359 फसली वर्ष की खतौनी में दर्ज हैं। इसी क्रम में बिहार से आए अफसरों ने बताया कि मुट्ठीगंज में रानी बेतिया का हाता है, जिस पर कई मकान बन गए हैं। इसी तरह स्ट्रेची रोड पर भी राजा बेतिया की जमीन है, जिस पर तीन सरकारी कार्यालयों के अलावा कई अन्य निर्माण हैं। यह रानी का महल हुआ करता था। राजा बेतिया की छोटा बघाड़ा में भी 22 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इनमें से भी ज्यादातर भूखंडों पर निर्माण हो गए हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में हुए निर्णय के तहत बिहार सरकार अब इन भूखंडों को अपने कब्जे में लेने जा रही है। इसी संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में बिहार बोर्ड ऑफ रेवन्यू के अध्यक्ष ने विस्तार से चर्चा की। राजा बेतिया की कई अन्य संपत्ति भी होने की बात कही जा रही है। मंडलायुक्त ने सीआरओ को इन्हें चिह्नित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने संपत्तियों की सूची बनाकर एक महीने में आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 14:29 IST
Prayagraj : राजा बेतिया की अरबों की जमीन पर बिहार सरकार लेगी कब्जा, बघाड़ा में 22 एकड़ चिह्नित है जमीन #CityStates #Prayagraj #SubahSamachar