Bihar: ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन किनारे खेत से युवक का अधजला शव बरामद, पास से पिस्टल भी मिली
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क किनारे स्थित एक खेत से शनिवार को एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ। शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है। हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त सुनिश्चित करने के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसी क्रम में आसपास के सभी थानों को जानकारी साझा की गई है ताकि पहचान जल्द हो सके। पढ़ें;मुंगेर में ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, 10 लाख से अधिक का माल गायब; चेंबर ने आंदोलन की चेतावनी दी फिलहाल पुलिस मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए लगाया गया है। शव कमर से ऊपर तक जला हुआ है और उसमें से दुर्गंध आ रही है।एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:33 IST
Bihar: ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन किनारे खेत से युवक का अधजला शव बरामद, पास से पिस्टल भी मिली #CityStates #Darbhanga #Bihar #SamastipurNews #SamastipurViralNews #SamastipurLatestNews #SamastipurHindiNews #SamastipurPoliceNews #SubahSamachar