Bihar Hooch Tragedy : 24 घंटे में जहरीली शराब के लक्षणों से 7 की मौत, 26 बीमार; केस में 16 गिरफ्तार
दिसंबर में भारी त्रासदी के बाद अब नए साल के पहले महीने में भी रहस्यमयी मौतों से सीवान सुर्खियों में आ गया है। रविवार रात 8 बजे से अबतक पेट दर्द और दिखने में दिक्कत के साथ सीवान सदर अस्पताल में पांच मौतें हो चुकी हैं। इनके अलावा दो की पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई।जहरीली शराब से मौतों के लक्षण और सदर अस्पताल के साथ नबीगंज-बसंतपुर PHC में मची अफरातफरी के बावजूद प्रशासन को बयान देने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। प्रशासन से संदिग्ध पांच मौतों की अबतक पुष्टि की है। सदर अस्पताल में पांच का इलाज चल रहा है, बाकी रेफर होते जा रहे हैं। भर्ती और रेफर ज्यादातर मरीजआंखों से कम दिखने की शिकायत के साथ आए हैं। प्रशासन भले ही जहरीली शराब से मौत नहीं मान रहा है, लेकिन इन मौतों के बाद 16 लोगों को शराब तस्करी और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गांव, पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक 26 बीमार सदर अस्पताल में रविवार रात 10 बजे तक दो मौतें हुई थीं, फिर रातभर में दो की मौत हुई। सोमवार को तीन बजे तक मृतकोंकी पहचान (1) नरेश बीन(2) जनक प्रसाद (3) रमेश राउत(4) सुरेन्द्र मांझी,(5) लक्षणदेव रामके रूप में हुई है। इनके अलावा पटना रेफर किए गए(6) जितेंद्र मांझी और (7) राजू मांझी की भी मौत की खबर आ चुकी है।सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने अबतक पांचलोगों की मौत की पुष्टि की, हालांकिपोस्टमार्टम के बाद ही कारणस्पष्ट होने की बात की।इन मौतों के अलावा गांव से भी मौतों की जानकारी आ रही है, जिसमें एक की लाश जलाए जाने की भी खबर आ रही है। गांव, पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक 26 लोग शराब से बीमार बताए जा रहे हैं। शाम में शराब पी, रात में आंखों की रोशनी गईमौत मृतक लक्षणदेव राम के एक परिजन ने बताया कि सुबह होने के पहले वह नित्यक्रिया के लिए उठे तो चप्पल नहीं मिल रहा था। आवाज लगाने पर घर वालों ने पूछा तो बताए कि दिख नहीं रहा है। जहरीली शराब से हो रही मौतों के कारण हमलोगों ने पूछा कि शराब का सेवन कहीं किए हैं तो बताए कि रविवार शाम में कहीं से शराब पीकर आए थे। कहां से आए थे, यह नहीं बता सके। कुछ ही देर में तबीयत बिगड़ने लगी तो पास के सरकारी अस्पताल में ले गए, फिर वहां से सदर अस्पताल लेकर आए। यहां भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 08:28 IST
Bihar Hooch Tragedy : 24 घंटे में जहरीली शराब के लक्षणों से 7 की मौत, 26 बीमार; केस में 16 गिरफ्तार #CityStates #Bihar #BiharHoochTragedy #SiwanNews #SubahSamachar