Bihar Hooch Tragedy...Repeat!: पेट दर्द और दिखने में दिक्कत के बाद सीवान में दो की मौत, दर्जनों बीमार

पेटदर्द और आंखों से कम दिखने की शिकायत के बाद दो लोगों की मौत के साथ बिहार में एक बार फिर जहरीली शरबा से मौत की आशंका सामने आई है। सीवान सदर अस्पताल में दोनों की मौत की पुष्टि के बाद भी एक दर्जन लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। मृतकों की पहचान सीवान जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र जनक बीन उर्फ जनक प्रसाद और नरेश बीन के रूप में हुई है। बाला गांव के दो लोगों की मौत के बारे में उसी गांव के जिला परिषद् सदस्य रमेश कुमार ने मोबाइल पर बातचीत में बताया की गांव के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी थी। अभी दर्जनों लोग बीमार हैं। पूरे गांव को पुलिस ने घेर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Hooch Tragedy...Repeat!: पेट दर्द और दिखने में दिक्कत के बाद सीवान में दो की मौत, दर्जनों बीमार #CityStates #Bihar #Siwan #BiharHoochTragedy #SubahSamachar