Bihar: किशनगंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक ही गांव के पांच परिवार हुए बेघर; लाखों का नुकसान

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के बैगना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-10 में बुधवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही गांव के पांच परिवारों के घर जलकर राख हो गए।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, इसके बाद टेढ़ागाछ और बहादुरगंज थाना से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में अबु हसन, शाहवाज आलम, नजरूल आलम, जाविर आलम और आफाक आलम के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, बिस्तर, आवश्यक दस्तावेज और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। हादसे में दो मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि वर्षों की मेहनत चंद मिनटों में राख में बदल गई। अब उनके पास जीवनयापन के लिए कुछ भी नहीं बचा है। वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। पढ़ें:ननिहाल में सो रही 10 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत, परिजनों में मचा कोहराम घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। अंचल अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने गुरुवार दोपहर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर नुकसान का आकलन शुरू किया है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, इस अग्निकांड में करीब 6 से 7 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री, रहने की व्यवस्था और उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने जीवन को फिर से संवार सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: किशनगंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक ही गांव के पांच परिवार हुए बेघर; लाखों का नुकसान #CityStates #Purnea #Bihar #KishanganjNews #KishanganjLatestNews #KishanganjViralNews #KishanganjAagNews #BiharNews #SubahSamachar