बिहार: ऐसी सरकारी डॉक्टर...गर्मी में एसी खराब होने पर मरीज नहीं देख रही थीं, अब मच्छरदानी से नहीं निकलीं
एसी खराब होने पर मरीज को देखने से मना करने वाली मुजफ्फरपुर की महिला डॉक्टर का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार डॉक्टर ने मच्छरदानी से निकल मरीज को देखने से इनकार किया है। वीडियो श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) का बताया जा रहा है, हालांकि 'अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में हो रही बातों को सुनने के बाद अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने कहा कि वीडियो की सत्यता जांचने के बाद स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जगाने पर गुस्सा, कहा- पुलिस हमसे न पूछेगी वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक मरीज के परिजन अस्पताल में डॉक्टर को बुलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन रात में ड्यूटी पर रहीं महिला डॉक्टर इमरजेंसी में इलाज की जगह मच्छरदानी के अंदर रहना जरूरी समझ रही हैं। मरीज के परिजनों ने उन्हें जगा दिया तो गुस्सा हो गईं। वीडियो में साफ सुना-देखा जा सकता है कि मरीज के परिजन महिला डॉक्टर के पास जाते हैं। कहते हैं कि सिर में चोट है। इसपर डॉक्टर कहती हैं कि चार बजे आइए। इलाज कराइए। परिजन दोबारा आकर इलाज के लिए कहते हैं तो वह भड़क जाती हैं। कहती हैं- किस भाषा में समझ आता है पुलिस हमसे न पूछेगी कि क्या हुआ, क्या नहीं, पंचायती के लिए आ जाते हो। 3 माह पहले भी हुआ था वीडियो वायरल करीब 3 महीने पहले भी इसी महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने एसी खराब होने पर मरीजों को देखने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज मरीज और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। फिर, महिला डॉक्टर चेंबर छोड़कर भी निकल गई थीं। मरीज ने रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुकीं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस वीडियो पर डॉक्टर नहीं, जांच कर अस्पताल की ओर से ही जवाब दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 22:58 IST
बिहार: ऐसी सरकारी डॉक्टर...गर्मी में एसी खराब होने पर मरीज नहीं देख रही थीं, अब मच्छरदानी से नहीं निकलीं #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #SubahSamachar