Bihar: 'बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता', मंत्री श्रेयसी बोलीं
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के इंडोर स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में आज बिहार की नयी खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का बिहार ओलंपिक एसोसिएशन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों तथा खेल अधिकारियों ने स्वागत और अभिनंदन किया। सुबह खेल विभाग के मंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद श्रेयसी सिंह शाम को बिहार के खिलाड़ियों, बिहार ओलंपिक संघ तथा अन्य खेल संघों के अधिकारियों, प्रशिक्षकों और खेल पदाधिकारियों से रूबरू होने और उनके कार्यों को समझने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पहुँचीं। एक खिलाड़ी से खेल मंत्री तक के अपने सफर को साझा करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल मंत्री बनने की खुशी जितनी है, उससे अधिक इस पद की जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार ने खेल आयोजनों में आज वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और यह सरकार की खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता से संभव हुआ है। खिलाड़ियों की मेहनत, खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के कुशल संचालन, तथा सभी संघों के आपसी समन्वय से ही बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते खिलाड़ियों के सुख-दुख और जरूरतों से वह भली-भांति परिचित हैं, और उनकी समस्याओं के समाधान तथा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वह अपना सौ प्रतिशत योगदान देंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य है। आने वाले ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना और बिहार के खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक दिलाना। सरकार की ओर से किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। पढे़ं:मुजफ्फरपुर में फर्जी चिट फंड कंपनी पर कार्रवाई तेज, कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद; अब तक चार गिरफ्तार उन्होंने यह भी घोषणा की कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा तलाशने और तराशने के लिए इस वर्ष जनवरी-फरवरी से हर दो साल पर बिहार स्टेट गेम्स का आयोजन नेशनल गेम्स की तर्ज़ पर किया जाएगा, ताकि गांव-गांव से प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जा सके। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने संबोधन में कहा कि यह बिहार के खेल जगत के लिए गर्व की बात है कि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आज खेल मंत्री बनी हैं। एक महिला खिलाड़ी को राज्य का खेल मंत्री बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। इनके कार्यभार संभालने से खेल जगत में नई ऊर्जा आई है, और उम्मीद है कि इनके मार्गदर्शन में बिहार खेल क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में स्वर्ण पदक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रेयसी सिंह देश की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने जनप्रतिनिधि रहते हुए ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया है। कार्यक्रम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी ने मंत्री का स्वागत किया और उप निदेशक हिमांशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:02 IST
Bihar: 'बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता', मंत्री श्रेयसी बोलीं #CityStates #Patna #Bihar #MinisterShreyasiSingh #MinisterShreyasiSinghNews #MinisterShreyasiSinghViralNews #MinisterShreyasiSinghLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar
